इस मॉड्यूल मे सभी शासकीय स्कूलों के पालक शिक्षक संघ (PTA) तथा ग्राम पचायतों (निर्माण कार्यों संबंधित) के बैंक खातों की जानकारी एकत्रित कर प्रमाणित की जावेगी। राज्य शिक्षा केंद्र(RSK) के पास उपलब्ध Parent Teacher Association (PTA) के सभी वैध खातों की जानकारी पोर्टल पर LOAD कर दी गई है।
पोर्टल पर सभी बैंकों की शाखा, कोड , IFS कोड load कर दिये गए है। अगर किसी शाखा का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो BRC उक्त शाखा को पोर्टल पर लोगिंन करके शाखा की समस्त जानकारी को जोड़ सकते है ।
शालाओं के प्रमाणित बैंक खातों की जानकारी Portal पर उपलब्ध होने के पश्चात शाला आकस्मिक निधि, शाला रखरखाव निधि तथा विभिन्न योजनाएँ जैसे- गणवेश, छात्रवृत्ति, मूल्यांकन, साइकल, CWSN एवं अन्य देय राशि का निर्धारण पोर्टल के नामांकन मॉड्यूल मे प्रविष्ट कक्षावार, वर्गवार छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार किया जावेगा, शिक्षक संबंधी निधि का निर्धारण पोर्टल पर पैरोल मॉड्यूल से शिक्षकों की संख्या के अनुसार किया जावेगा । उपरोकतानुसार निर्धारित राशि शालाओं के बैंक खातों मे सीधे स्थानांतरित की जावेगी। इस प्रक्रिया से शालाओं को पारदर्शी त्रुटिहीन रूप मे राशि का Online वितरण किया जावेगा तथा PTA एवं पंचायत को हस्तानंतरित समस्त राशि का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध होगा । ऑनलाइन राशि के स्थानांतरण के समय पर सभी संबंधित शालाओं के शिक्षकों को SMS के द्वारा सूचना भी दी जावेगी, जिनके मोबाइल नंबर Portal पर उपलब्ध हैं।
ग्राम पचायतों के निर्माण कार्यों संबंधित बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध होने पर ग्राम पचायतों के निर्माण कार्यों हेतु Installment की राशि को पोर्टल के Civil Works मॉड्यूल मे दर्ज progress रिपोर्ट के अनुसार सीधे ग्राम पचायतों के खातों मे Online जमा कराया जावेगा एवं संबंधित सरपंच व इंजीनियर को SMS के द्वारा तुरंत सूचना दे दी जावेगी|
शालाओं(PTA) तथा ग्राम पचायतों को वितरित राशि की समस्त जानकारी जन सामान्य को भी Education Portal के माध्यम से सहज उपलब्ध होगी। अतः समस्त शालाओं के द्वारा निम्न कार्यवाही की जाना है| पोर्टल पर गलत खाता नंबर या IFS कोड दर्ज़ होने की स्थिति मे गलत खाते मे राशि स्थानांतरित हो जावेगी एवं इसके लिए संबंधित BRC तथा स्कूल के Head Teacher/Teacher जिम्मेदार होंगे।